Republic Day special : ये दमदार 15 देशभक्ति डायलॉग्स, खून में राष्ट्र प्रेम का उबाल ला देते हैं

Republic Day special filmy deshbhakti dialogues of sunny akshay and nana patekar
Republic Day special : ये दमदार 15 देशभक्ति डायलॉग्स, खून में राष्ट्र प्रेम का उबाल ला देते हैं
Republic Day special : ये दमदार 15 देशभक्ति डायलॉग्स, खून में राष्ट्र प्रेम का उबाल ला देते हैं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज पूरे देश में 69वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। पूरा भारत देशभक्ति के गीतों से गूंज रहा है। इस मौके पर अगर देशभक्ति पर बनी फिल्मों और उनके डायलॉग्स की बात न की जाए ऐसा कैसे हो सकता है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन देशभक्ति फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें बोले गए कुछ संवाद ऐसे हैं जो देशवासियों के खून में राष्ट्र प्रेम का उबाल ला देते हैं। इन फिल्मों में अलग अलग अभिनेताओं ने अपनी शैली से देशभक्ति से भरे संवाद को पर्दे पर बोला है…

1. हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा - सनी देओल(गदर)

 

2. मुझे स्टेट के नाम न सुनाई देते हैं और न दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है..इंडिया… शाहरूख खान(चक दे इंडिया)

 

3. जब बात हिंदुस्तान और पाकिस्तान की हो रही हो तो हर हिंदुस्तानी एक ही तरफ होता है- अजय देवगन(कयामत).

 

4. अपने यहां कि मिट्टी की खुशबू है न वो तो अजनबी लोगों की सांसों में भी संस्कार भर देती है- मनोज कुमार( पूरब और पश्चिम)

 

5. जिस देश में पैदा हुए हो तुम उस देश के अगर तुम भक्त नहीं, नहीं पिया मां का दूध तुमने, और बाप का तुम में रक्त नहीं- अमिताभ बच्चन(अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों)

 

6. रिलीजन वाले कॉलम में इंडियन लिखता हूं- अक्षय कुमार (बेबी)

 

7. मैं अपने मुल्क को अपना घर समझता हूं- आमिर खान(सरफरोश)


8. दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे - अरबाज खान (मां तुझे सलाम)


9. साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते, और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं- नाना पाटेकर (क्रांतिवीर)


10. तुम तो परिवार के साथ यहां चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं- अक्षय कुमार (हॉलीडे)


11. हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं है, कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहें- सुनील शेट्टी (बॉर्डर)


12. अब भी जिसका खून ना खौले, खून नहीं वो पानी है... जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है- आमिर खान (रंग दे बसंती)


13. आओ झुककर सलाम करें उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है... किस कदर खुशनसीब हैं वो लोग... खून जिनका वतन के काम आता है- अक्षय कुमार (अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों)


14. ये मुसलमान का खून है, ये हिंदू का खून है. अब बता इस में मुसलमान का कौन सा और हिंदू का कौन सा है, बता- नाना पाटेकर (क्रांतिवीर)

 

15. बंटवारे के वक्त हम लोगों ने आपको 65 करोड़ रुपए दिए थे, तब जाकर आपके सर पर तिरपाल आई थी... बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोलीबारी की बात कर रहे हैं आप लोग- सनी देओल (गदर)

 

Created On :   26 Jan 2018 11:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story