रिटायर्ड एसीपी ने किया दावा, श्रीदेवी की मौत के पीछे दाऊद का हाथ

Retired ACP Ved Bhushan claims Dawood hand behind Sridevi death
रिटायर्ड एसीपी ने किया दावा, श्रीदेवी की मौत के पीछे दाऊद का हाथ
रिटायर्ड एसीपी ने किया दावा, श्रीदेवी की मौत के पीछे दाऊद का हाथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत को लेकर अभी भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एक्ट्रेस के निधन को करीब तीन महीने बीतने वाले हैं। इसी बीच दिल्ली के एक रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने दावा किया है कि श्रीदेवी की मौत कोई हादसा नहीं था, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। 24 फरवरी को दुबई के होटल जुमेराह एमिरेट्स में उनका निधन हुआ था। दुबई पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में श्रीदेवी की मौत का कारण दुर्घटनावश बाथटब में गिरना बताया गया था।

 

वेद भूषण ने कहा सोची-समझी प्लानिंग

वेद भूषण ने इस घटना को एक सोची-समझी प्लानिंग बताया है। वेद भूषण पिछले कई दिनों से श्रीदेवी की मौत पर कई दावे पेश कर चुके हैं। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में डॉन दाउद इब्राहिम का हाथ भी होने की आशंका है। उनके अनुसार, दुबई दाऊद का गढ़ है, वहां के रईस खानदानों में उसका उठना-बैठना है। ऐसे में कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की मौत का कारण छिपाने में दाऊद का सहारा लिया गया। उनके मुताबिक, यह होटल भी दाऊद का है। ऐसे में दाऊद के लिए मर्डर को नेचुरल डेथ साबित करना कोई मुश्किल बात नहीं है। 

 

होटल में रखा गया नया स्टाफ

वेद भूषण की रिपोर्ट में कहा गया कि होटल में नया स्टाफ रखा गया, और उन्हें चुप रहने की हिदायत दी गई। जिस रूम में श्रीदेवी की मौत हुई वो कमरा किसी को ना देने के लिए कहा गया। बता दें कि भूषण इस मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की सोच रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्ममेकर सुनील सिंह की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया था कि ओमान में श्रीदेवी के नाम पर 240 करोड़ का बीमा हुआ था और उसके क्लेम के लिए उनकी मौत दुबई में होनी जरूरी थी। हालाँकि ये याचिका कोर्ट ने निरस्त कर दी थी।


 

Created On :   23 May 2018 4:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story