सिनेमा की वापसी : टिकट मूल्य में बढ़ोतरी नहीं, सिनेमा प्रेमियों की सुरक्षा होगी प्राथमिकता

Return of cinema: No increase in ticket price, security of cinema lovers will be priority
सिनेमा की वापसी : टिकट मूल्य में बढ़ोतरी नहीं, सिनेमा प्रेमियों की सुरक्षा होगी प्राथमिकता
सिनेमा की वापसी : टिकट मूल्य में बढ़ोतरी नहीं, सिनेमा प्रेमियों की सुरक्षा होगी प्राथमिकता
हाईलाइट
  • सिनेमा की वापसी : टिकट मूल्य में बढ़ोतरी नहीं
  • सिनेमा प्रेमियों की सुरक्षा होगी प्राथमिकता

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईनॉक्स लीजर ने कहा है कि मल्टीप्लेक्स में प्रतिबंधित क्षमता से टिकटों की कीमत में वृद्धि नहीं होगी, बल्कि इससे रिवाइवल प्रोसेस में तेजी आने की उम्मीद है। साथ ही सिनेमा प्रेमियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाएगा।

आईएएनएस के साथ बातचीत में कंपनी के प्रमुख कार्यकारी आलोक टंडन ने कहा कि नए ऑफर के तहत ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की जाएगी।

टंडन ने आईएएनएस से कहा, टिकट मूल्य में बढ़ोतरी नहीं होगी।

कोविड की वजह से यह सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ और सात माह से बंद रहने के बाद यह 15 अक्टूबर से खुलेगा।

आगे बड़ी चुनौती को देखते हुए, टंडन ने कहा, हम पूरी तरह से न्यू नॉर्मल के लिए तैयार हैं, जिसमें सबसे बड़ी प्राथमिकता सुरक्षा और हाइजिन को दी जाएगी।

टंडन ने कहा, हम अपने लॉयल्टी प्रोग्राम आईनॉक्स रिवार्ड्स के सदस्यों के लिए विशेष ऑफर लेकर आएंगे।

उन्होंने कहा, आइनॉक्स अपने दर्शकों के लिए प्राइवेट स्क्रिनिंग लेकर आएगा, जहां परिवार और छोटे समूह पूरे ऑडिटोरियम को बुक कर सकते हैं और अपने हिसाब से कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं।

टंडन ने कहा कि क्षेत्रीय सिनेमा और आने वाली मूवी से शुरुआती तौर पर दर्शक खुश होंगे।

उन्होंने कहा, कुछ बड़े हिंदी टाइटल्स हैं, जो की पूरा हो गए हैं या फिर पूरा होने के करीब हैं, जिसमें बड़े स्टार कास्ट हैं और कंटेंट भी अच्छा है।

उन्होंने कहा, हमें कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली और पंजाबी में भी कुछ रिलीज का इंतजार है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   13 Oct 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story