भोली पंजाबन के बाद अब 'पारो' के किरदार में नजर आएंगी ऋचा चड्‌ढा

Richa Chadda will be seen in the role of paro after bholi punjaban
भोली पंजाबन के बाद अब 'पारो' के किरदार में नजर आएंगी ऋचा चड्‌ढा
भोली पंजाबन के बाद अब 'पारो' के किरदार में नजर आएंगी ऋचा चड्‌ढा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फुकरे रिटर्न्स की सफलता के बाद एक्ट्रेस ऋचा चड्‌ढा अब सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म "दासदेव" में नजर आने वाली हैं। भोली पंजाबन के किरदार के बाद अब ऋचा पारो के किरदार में नजर आएंगी। एक्ट्रेस का इस संबंध में कहना है कि "कई बार इस किरदार को फिल्मों में अलग-अलग नायिकाओं ने निभाया है। यह किरदार है ही कुछ ऐसा है, जिसे निभाने के दौरान मुझे भी मजा आ रहा है।"  ऋचा चड्‌ढा ने बताया कि मुझे इस किरदार से बेहद प्यार है। 

 

 


इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि शहर के सभी पुरुषों को पारो से अपने-अपने तरीके से प्यार है, पर पारो कभी भी इससे परेशान नहीं होती है। वह हमेशा से ही देव से प्यार करती है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश की समकालीन राजनीति पर आधारित है, जिसे मैं काफी पसंद करती हूं"। ऋचा के अलावा फिल्म में अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट भी हैं। यह अगले साल फरवरी में रिलीज होगी।

 


ऋचा चड्ढा का कहना है कि उन्हें पारो का चरित्र बहुत पसंद है। इससे पहले फिल्म का शीर्षक और देवदास था। यह फिल्म उत्तर प्रदेश की समकालीन राजनीति पर आधारित है, जिसे मैं काफी पसंद करती हूं। ऋचा ने कहा कि हर कलाकार को एक बार सुधीर मिश्रा के साथ काम करना चाहिए, क्योंकि आप उनसे बहुत-कुछ सीख सकते हैं। वह उन चुनिंदा निर्देशकों में एक हैं, जिनके साथ मैं काम करना चाहती थी। उनकी फिल्मों के लिए मैंने कई बार ऑडिशन भी दिए, लेकिन कुछ हुआ नहीं।"" बता दें कि सुचित्रा सेन और ऐश्वर्या राय सिल्वर स्क्रीन पर पारो का किरदार निभा चुकी है।

 

 

ऋचा चड्ढा हाल ही के दिनों में बहुत ज्यादा सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने बीते कुछ दिनों पहले ही फिल्म फुकरे रिटर्न्स की सक्सेस पार्टी में जाते समय मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी फटकार लगाई थी। उन्होंने एयर इंडिया के अधिकारियों को फ्लाइट कैंसिल होने पर जानकारी न देने के लिए ट्वीटर पर जमकर खरी खोटी सुनाई थी। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों से प्राइवेट प्लेन से उन्हें दिल्ली पहुंचाने का इंतजाम करने के लिए कहा था।

 

Created On :   17 Dec 2017 3:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story