बाइक से पीछा कर रहे थे फैंस, रिचा चड्ढा ने लगाई फटकार कहा "सुधर जाइए"

Richa Chadha reprimanded his fans who following to bike for photo
बाइक से पीछा कर रहे थे फैंस, रिचा चड्ढा ने लगाई फटकार कहा "सुधर जाइए"
बाइक से पीछा कर रहे थे फैंस, रिचा चड्ढा ने लगाई फटकार कहा "सुधर जाइए"

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स को आए दिन अजीबो-गरीब स्थितियों का सामना करना पड़ता है। कई बार उनके फैंस ही यह वजह बन जाते हैं। अक्सर देखा जाता है कि मशहूर हस्तियों के ऑटोग्राफ और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए प्रशंसक अक्सर उनका पीछा करते हैं, चाहे वे कहीं भी हों। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा भी ऐसी ही एक स्थिति का शिकार हो गई जब उन्हें फैंस को डांटना पड़ा। 

 

एक्ट्रेस रिचा चड्ढ़ा ने अपने फैंस को कड़ी फटकार लगाई है। दरअसल उनके फैंस बाइक से उनका पीछा कर रहे थे। जिस वजह से सड़क पर एक्सीडेंट हो सकता था। जिसे देखते हुए रिचा चड्ढा ने बाइक से उनका पीछा करने वाले कुछ अति उत्साही प्रशंसकों को फटकार लगाई। रिचा चड्ढा ने इस पर ट्वीट किया, "बांद्रा में कुछ अति उत्साहित प्रशंसकों ने बाइक पर मेरा पीछा किया। आप सड़क पर पैदल चलने वालों और अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए खतरा हो, फोटो खिंचाने के लिए पूछने का यह कोई तरीका नहीं होता, सुधर जाइए।"    

 

रिचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "बांद्रा में कुछ अति उत्साहित प्रशंसकों ने बाइक पर मेरा पीछा किया। आप सड़क पर पैदल चलने वाले और अन्य ट्रैफिक के लिए खतरा हो। फोटो खिंचवाने के लिए पूछने का यह कोई तरीका नहीं होता। सुधर जाओ।" अकसर ऐसा देखा गया है कि मशहूर एक्ट्रेस या एक्टर के ऑटोग्राफ और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस उनका पीछा करते हैं। 

रिचा के इस ट्वीट के बाद उन्हें कई लोगों की प्रतिक्रिया भी मिली। इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ही सलाह दे डाली। किसी का कहना था कि आप को उन्हें समझाना चाहिए था, तो किसी ने मुंबई पुलिस को टैग करने की सलाह दी। बता दें कि रिचा चड्ढा इन दिनों अपनी फिल्म "फुकरे रिटर्न" के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी यह फिल्म 8 दिसबंर को रिलीज हो रही है। इस फिल्में में वे भोली पंजाबन का किरदार निभा रही हैं। इसमें उनके साथ पुलकित सम्राट और अली फजल भी नजर आएंगे। 

 

यह फिल्म साल 2013 में आई फिल्म फुकरे का रीमेक है।  पिछले महीने ही मुंबई पुलिस ने अभिनेता वरुण धवन के नाम चालान जारी किया था, वरूण ने अपने एक फैन के साथ अपनी कार में से सेल्फी ली थी। उन्होंने अपनी कार की खिड़की से निकलर ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही अपनी फैन के साथ सेल्फी ली थी।

Created On :   4 Dec 2017 12:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story