पाक टीम पर ऋषि कपूर ने छोड़े शब्दों के बाण
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. अभिनेता ऋषि कपूर अक्सर ही अपने ट्वीट्स और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार चिंटू जी ने अपने शब्दों के बाण पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर छोड़े हैं. ऋषि कपूर ने भारत-पाक फाइनल मैच को लेकर ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'बधाई हो पाकिस्तान! तुम फाइनल में आ गए.. क्या, बेहतरीन! हमारे नीले रंग में तुम्हें रंगे देखकर खुशी हो रही है. अब नीले-पीले होने के लिए तैयार हो जाओ. हम तुम्हें पूरा नीला कर डालेंगे.' उन्होंने आगे लिखा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) क्रिकेट टीम भेजना प्लीज. इससे पहले हॉकी या खो-खो टीम भेजी थी, क्योकि 18 जून (फादर्स डे) को बाप खेल रहा है, तुम्हारे साथ.'
अभिनेता ऋषि कपूर का यह बयान पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. ट्विटर पर ऋषि को इस वजह से ट्रोल का शिकार होना पड़ रहा है. एक पाकिस्तानी यूजर ने ऋषि को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि 'आपके जैसे कद्दावर एक्टर से शालीनता और परिपक्वता की अपेक्षा की जाती है...लेकिन ऐसा लगता है कि आपसे कुछ ज्यादा ही अपेक्षा की जा रही है.' जवाब में ऋषि ने लिखा ,'आप जैसे लोग पता नहीं क्यों मुख्य मुद्दे से भटक जाते हैं. मेरे लिए क्रिकेट बहुत बड़ी चीज है. उस पर बात करो, विषयांतर न करो. मैं और मेरा देश जानता है कि मैं कौन हूं!'
Created On :   16 Jun 2017 6:03 PM IST