किताब के लॉन्च पर पत्रकारों पर भड़के ऋषि कपूर

Rishi Kapoor got angry on journalists at launch of book
किताब के लॉन्च पर पत्रकारों पर भड़के ऋषि कपूर
किताब के लॉन्च पर पत्रकारों पर भड़के ऋषि कपूर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऋषि कपूर अपने पिता राज कपूर पर लिखी एक किताब के लॉन्च के मौके पर पत्रकारों पर नाराज हो गए। ऋषि कपूर की इस मौके पर इतने ज्यादा नाराज थे कि उन्होंने पत्रकारों को वहां से जाने तक के लिए कह दिया। गौरतलब है कि गुरूवार को दिल्ली में राज कपूर पर लिखी एक किताब की लॉन्चिंग थी। 14 दिसंबर गुरूवार को राजकपूर के 93वें जन्मदिन पर यह लॉन्चिंग रखी गई थी। राजकपूर पर यह किताब राज कपूर की बेटी और ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा ने लिखी थी।

बताया जा रहा है कि किताब के लॉन्च के मौके पर 3 पत्रकार वेन्यू में गए थे। जब ये पत्रकार वेन्यू पहुंचे थे उसी समय ऋषि कपूर बाथरूम से बाहर आ रहे थे, ऋषि ने पत्रकारों से उनका परिचय पूछा, जब तीनों ने बताया कि वे पत्रकार हैं तो ऋषि ये सुनकर भड़क गए और उन्हें "मुफ्त की दारू" कहते हुए वहां से बाहर निकलने को कहा। सुरक्षा गार्ड्स ने पत्रकारों से कहा कि वे नहीं चाहते कि पत्रकार वहां रहें इसलिए वे वहां से चले जाएं।

वहीं पत्रकारों ने बताया कि उन्हें पब्लिशर ने बुलाया था। वहीं पत्रकारों को बाहर करने पर पब्लिशर स्टाफ ने होटेल के सिक्योरिटी इंचार्ज से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि ऋषि कपूर कैसे हैं। बता दें कि ऋषि कपूर के अपने इस तरह के बिहेवियर के कारण चर्चा में बने रहते हैं। पिछले दिनों POK पर कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के दिए बयान का ऋषि कपूर ने समर्थन किया था जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया था। लोगों ने POK के मुद्दे पर उन्हें पाक परस्त भी बता दिया था। इतना ही नहीं ऋषि कपूर के खिलाफ कई जगहों पर FIR भी कराई थी।

Created On :   15 Dec 2017 7:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story