ऋषि कपूर ने कहा देश में आपातकाल घोषित किया जाए, लोगों ने किया ट्रोल

Rishi Kapoor said that emergency should be declared in the country, people trolled
ऋषि कपूर ने कहा देश में आपातकाल घोषित किया जाए, लोगों ने किया ट्रोल
ऋषि कपूर ने कहा देश में आपातकाल घोषित किया जाए, लोगों ने किया ट्रोल
हाईलाइट
  • ऋषि कपूर ने कहा देश में आपातकाल घोषित किया जाए
  • लोगों ने किया ट्रोल

मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा है कि कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए भारत सरकार को आपातकाल घोषित कर देना चाहिए। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ऋषि की बात अच्छी नहीं लगी।

कपूर ने ट्विटर पर कहा, हमारे प्रिय भारतवासियों। हमें हरहाल में आपातकाल घोषित कर देना चाहिए। देखिए, देश में क्या कुछ हो रहा है। यदि टीवी पर भरोसा करें तो लोग पुलिकर्मियों को और चिकित्साकर्मियों को पीट रहे हैं। स्ििथति को नियंत्रित करने का दूसरा कोई तरीका नहीं है। यही हम सभी के हित में है।

लेकिन ऋषि की इन बातों से सहमति जताने के बदले अधिकांश यूजर्स ने उनके विचारों के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने पूछा, यह समस्या आपातकाल से कैसे सुधरेगी, जबकि लॉकडॉउन से नहीं सुधरेगी?

एक अन्य यूजर ने लिखा, सर यह इतना आसान नहीं है। हमारे पास गरीबों के लिए कोई योजना नहीं कि आखिर वे कैसे जिंदा रहेंगे।

एक यूजर ने लिखा, आपको धन्यवाद, क्या मुंबई के लोग ऋषि कपूर के घर के चारों ओर 70 मीटर ऊंची दीवार बना सकते हैं, ताकि वह आपातकाल का अनुभव करें और खुश रहें।

ऋषि ने हाल ही में नेटिजन को चेतावनी दी थी कि वे उनकी जीवनशैली का मजाक न बनाएं, लेकिन यूजर्स ने उनके कथित मदिरा सेवन के बारे में फिर से टिप्पणी की।

एक यूजर ने लिखा, शराब समस्याग्रस्त सोच पैदा करती है। शांत रहें जनाब कपूर।

एक अन्य यूूजर ने लिखा, शराब पीना और उसे छोड़ना दोनों से समस्या पैदा होती हैं। एक को चुन लें।

एक अन्य ने लिखा, रात नौ बजे के बाद के उनके ट्वीट को गंभीरता से न लें।

Created On :   27 March 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story