जामा मस्जिद से ऋषि कपूर ने दी ईद की बधाई, सोशल मीडिया पर ऐसे हुए ट्रोल

Rishi kapoor trolled on twitter for share his photo at jama masjid
जामा मस्जिद से ऋषि कपूर ने दी ईद की बधाई, सोशल मीडिया पर ऐसे हुए ट्रोल
जामा मस्जिद से ऋषि कपूर ने दी ईद की बधाई, सोशल मीडिया पर ऐसे हुए ट्रोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर आए दिन अपनी किसी न किसी एक्टिविटी को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके ट्वीट अक्सर विवादित होते हैं और उन्हीं ट्वीट को लेकर ऋषि कपूर ट्रोल भी होते रहते हैं। एक ताजा मामला एक बार फिर से सामने आया है जिसमें ऋषि कपूर ने नमाज अदा करते हुए एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की है। दरअसल ऋषि कपूर इन दिनों दिल्ली के चांदनी चौक में अपनी आने वाली फिल्म "राजमा चावल" की शूटिंग कर रहे हैं। जिसके सिलसिले में वे जामा मस्जिद पहुंचे। जहां ऋषि कपूर ने प्रार्थना की और लोगों को पर्व की बधाई दी, अपनी इसी खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने तस्वीर को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया लोगों ने उन्हें ट्रोल कर लिया। 

 

 

 

 

बता दें कि ऋषि कपूर की इस तस्वीर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने लिखा कि सर...कश्मीर पाकिस्तान का है, यह आइडिया वहां जरूर सुनाना, तालियां बजेंगी। वहीं कुछ ने लिखा कि आप पाकिस्तान ही क्यों नहीं चले जाते हैं। अक्टूबर में भी ऋषि कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म "मुल्क" का फर्स्ट लुक जारी किया था, तो भी ट्रोल हो गए थे।

इस फिल्म में लोगों को उनके लुक को देखकर आतंकी हाफिज सईद का ध्यान आया। उस समय भी किसी यूजर ने कमेंट किया था कि हिंदुत्व खतरे में है हर बार हिंदू कलाकार को ही क्यों मुस्लिम किरदार दिया जाता है।

 

अपने ट्वीट पर ऋषि कपूर ने पहले भी कह चुके हैं कि मेरा सच लिखना लोगों को रास नहीं आता है, मैं किसी को भावनाएं आहत करने के लिए ट्वीट नहीं करता हूं, बस मेरे दिल में जो आता है वो करता हूं लेकिन लोगों की उनकी बातें समझ नहीं आती है इसलिए बवाल मचा देते हैं। ऋषि कपूर की फिल्म "राजमा चावल" की शूटिंग चांदनी चौक के किनारी बाजार में एक हवेली में की जा रही है।

 

इस हवेली का नाम लच्छू राम की हवेली है। फिल्म के कुछ सीन गुरुग्राम में भी फिल्माएं गए हैं। ऋषि कपूर इन दिनों शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में ही हैं। यह फिल्म "पार्च्ड" फेम डायरेक्ट लीना यादव ही यह फिल्म बना रही हैं।

Created On :   3 Dec 2017 12:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story