ऋषि मेरे बेटे की तरह थे : धर्मेंद्र
By - Bhaskar Hindi |30 April 2020 2:00 PM IST
ऋषि मेरे बेटे की तरह थे : धर्मेंद्र
मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र फिल्म शेर दिल के अपने सह-कलाकार ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर टूट गए हैं।
धर्मेंद्र ने ऋषि की याद में ट्वीट किया, सदमे के बाद सदमा, ऋषि भी चला गया। उसने कैंसर के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। वह मेरे बेटे की तरह था। मैं बहुत दुखी और टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं। उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थना।
सांत्वना ट्वीट पोस्ट के साथ ही धर्मेंद्र ने अपनी और ऋषि की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वे दोनों मुस्कुरा रहे हैं।
दोनों सितारों ने कातिलों के कातिल (1981), सितमगर(1985), हथियार (1989) सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है।
Created On :   30 April 2020 7:30 PM IST
Next Story