रितिका आनंद ने की जेएल 50 में अभय देओल और पंकज कपूर के शामिल होने पर बात

Ritika Anand talks about Abhay Deol and Pankaj Kapoor joining JL50
रितिका आनंद ने की जेएल 50 में अभय देओल और पंकज कपूर के शामिल होने पर बात
रितिका आनंद ने की जेएल 50 में अभय देओल और पंकज कपूर के शामिल होने पर बात
हाईलाइट
  • रितिका आनंद ने की जेएल 50 में अभय देओल और पंकज कपूर के शामिल होने पर बात

मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। चार एपिसोड वाले वेब सीरीज जेएल 50 में काम करने और इसका निर्माण करने वाली अभिनेत्री रितिका आनंद का कहना है कि वह शो में मुख्य भूमिका निभाने के लिए हमेशा से ही अभय देओल को लेना चाहती थीं। हालांकि, शुरुआत में वह और लेखक-निर्देशक शैलेंद्र व्यास उनसे इस बारे में संपर्क करने में थोड़ा संकोच का अनुभव कर रहे थे।

रितिका ने आगे बताया कि अभय के साथ पंकज कपूर और पीयूष मिश्रा के शो के किरदारों में शामिल होने से वह खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रही हैं।

इस साइंस-फिक्शन थ्रिलर में शांतनु के किरदार में अभय को शामिल करने की बात पर रितिका कहती हैं, अभय पहले च्वाइस थे। हमने इस बारे में काफी कुछ सुन रखा था कि वह केवल अच्छी स्क्रिप्ट के लिए ही हांमी भरते हैं। हम स्क्रिप्ट को लेकर निश्चित तो थे, लेकिन वह कहानी में टाइम ट्रेवल के एंगल को किस तरह से लेंगे, इसे लेकर हम निश्चित नहीं थे। हालांकि, शैलेंद्र जी और पीयूष जी के सुझाव पर हमने अभय को स्क्रिप्ट भेजा और एक रात बड़ी ही दुविधा में गुजारने के बाद हमें पता चला कि उन्हें स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है।

शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 4 सितंबर रिलीज किया जा चुका है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   15 Sept 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story