पापोन के नए म्यूजिक वीडियो में ऋत्विक भौमिक की वापसी

Ritwik Bhowmik returns in Papons new music video
पापोन के नए म्यूजिक वीडियो में ऋत्विक भौमिक की वापसी
पापोन के नए म्यूजिक वीडियो में ऋत्विक भौमिक की वापसी
हाईलाइट
  • पापोन के नए म्यूजिक वीडियो में ऋत्विक भौमिक की वापसी

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। साल की शुरुआत में आई वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में अपने किरदार से सूर्खियां बटोरने के बाद अभिनेता ऋत्विक भौमिक, पापोन के एक नए म्यूजिक वीडियो संग वापसी करने जा रहे हैं।

वीडियो का शीर्षक खिड़की है, जिसमें अशनूर कौर भी हैं। गाने को अमरभा बनर्जी ने लिखा और संगीत दिया है।

गाने के बारे में बात करते हुए पापोन कहते हैं, खिड़की एक मीठा सा गाना है, जिससे वे सभी खुद को जोड़ पाएंगे, जो पहली नजर के प्यार में यकीन रखते हैं।

गाने में एक जोड़े के बीच दोस्ती और प्यार के रिश्ते को दिखाया गया है, जो भाषा की बाधाओं पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहते हैं।

ऋत्विक इस पर कहते हैं, मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा हूं, जहां लोगों में कला के प्रति दीवानगी रही है, संगीत के लिए मुझमें भी हमेशा से ही एक जुनून रहा है। मैं खुशकिस्मत और धन्य हूं कि मुझे बेहतर संगीत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का मौका मिला है। खिड़की में पुराने दौर के प्यार की एक सादगी है और साथ ही बेहद दिलचस्प तरीके से इसमें नए जमाने की भी छाप है। पहले प्यार की भावनाओं को इसमें बेहद ही खूबसूरती के के साथ उकेरा गया है।

एएसएन/आरएचए

Created On :   22 Oct 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story