सुशांत के निधन के एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने लिखा नोट

Riya Chakraborty wrote a note a month after Sushants death
सुशांत के निधन के एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने लिखा नोट
सुशांत के निधन के एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने लिखा नोट
हाईलाइट
  • सुशांत के निधन के एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने लिखा नोट

मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी और अब उनके निधन के ठीक एक महीने बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने एक भावुक कर देने वाला नोट साझा किया है।

रिया ने लिखा, अभी भी अपनी भावनाओं पर काबू पाने का संघर्ष कर रही हूं। दिल में कभी न ठीक होने वाला एक सूनापन है। तुम वह हो जिसने मुझे प्यार और इसकी ताकत पर भरोसा करना सिखाया। तुमने मुझे सिखाया कि किस तरह से गणित का एक सरल फार्मूला जिंदगी के अर्थ को बयां कर सकता है और मैं तुमसे वादा करती हूं कि मैं हर दिन तुमसे ही सीखती रहूंगी। मैं इस बात का एहसास कभी नहीं कर पाऊंगी कि अब तुम यहां मेरे पास आसपास नहीं हो।

रिया ने आगे लिखा, मैं जानती हूं कि तुम अभी एक बहुत ही सुकून वाले जगह पर हो। चांद, सितारें, आकाशगंगाए इस महान फिजिशिस्ट का खुली बांहों से स्वागत कर रही होंगी। समवेदना और खुशियों से भरे आसमान में तुम एक चमकते हुए सितारे हो। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी मेरे शूटिंग स्टार और तुम्हें अपने पास लाने की दुआएं मांगूंगी।

रिया ने सुशांत के साथ वाली अपनी दो तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें ये दोनों मुस्कुराते हुए खुशी के पल बिताते नजर आ रहे हैं।

रिया ने कहा कि भावनाओं के उथल-पुथल की उनकी वास्तविक स्थिति को शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता।

वह आगे कहती हैं, तुम एक बेहतरीन इंसान थे, इतने खूबसूरत जिसे दुनिया ने हैरानी से देखा। मेरे शब्द हमारे बीच के प्यार को बयां कर पाने के काबिल नहीं हैं और मुझे लगता है कि तुमने सही ही कहा था कि यह हम दोनों से परे है।

आगे रिया लिखती हैं, तुमने हर चीज को खुले दिल से प्यार किया और अब तुमने दिखा कि हमारे प्यार में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है। तुम्हें खोए हुए 30 दिन हो गए, लेकिन मैं जिंदगीभर तुमसे प्यार करती रहूंगी। हमेशा तुमसे जुड़ी रहूंगी, अनंत से भी परे।

Created On :   14 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story