- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- RJ Balaji-starrer Veetala Vishyam garners 20 million streaming minutes on OTT
टॉलीवुड: आरजे बालाजी-स्टारर वीतला विशेषम ने ओटीटी पर दो करोड़ स्ट्रीमिंग मिनट बटोरे

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। निर्देशक आर.जे. बालाजी और एन.जे. सरवनन की वीतला विशेषम, हिंदी हिट फिल्म बधाई हो की तमिल रीमेक, जो सिनेमाघरों में एक अच्छी दौड़ के बाद, ओटीटी प्लेटफॉर्म, जी5 पर रिलीज हुई, को दर्शकों से शाही स्वागत मिल रहा है, सूत्रों के अनुसार। सूत्रों का कहना है कि, 15 जुलाई को ेएए5 पर प्रीमियर हुई फिल्म ने पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दो करोड़ स्ट्रीमिंग मिनट का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म ने अपनी नाटकीय रिलीज के समय सकारात्मक समीक्षा और आम दर्शकों से दिल को छू लेने वाली प्रतिक्रिया देखी। गौरतलब है कि इसने अपनी ओटीटी रिलीज को लेकर दूसरों के बीच गहरी उत्सुकता पैदा की थी। फिल्म में अपर्णा बालमुरली, सत्यराज, उर्वशी और दिवंगत अभिनेत्री वी.एम.सी. के साथ बालाजी मुख्य भूमिका में हैं। सूत्र का कहना है कि, साफ-सुथरे पारिवारिक मनोरंजन तत्वों के साथ हास्य और नाटक के समामेलन ने दर्शकों को इस फिल्म के लिए पसंद किया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
हॉलीवुड: नस्लवादी लोंगो से बुली होने के बाद पीटर आंद्रे ने अपने घुंगराले बाल हटाए
टॉलीवुड: कार्तिकेय 2 यूनिट को इस्कॉन से परिसर का दौरा करने का निमंत्रण मिला
बॉलीवुड: राज अर्जुन ने वेब सीरीज डॉ अरोड़ा में इम्तियाज अली के साथ काम करने की बात कही
मनोरंजन : टीवी शो उड़ती का नाम रज्जो में मुख्य भूमिका निभाएंगे राजवीर सिंह