आइसोलेशन के दौरान आरजे मंत्रा ने लॉन्च किया ऑडियो सीरीज
By - Bhaskar Hindi |30 March 2020 4:30 PM IST
आइसोलेशन के दौरान आरजे मंत्रा ने लॉन्च किया ऑडियो सीरीज
हाईलाइट
- आइसोलेशन के दौरान आरजे मंत्रा ने लॉन्च किया ऑडियो सीरीज
मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस) अभिनेता व आरजे मंत्रा ने अपने पॉडकास्ट एमएनएम टॉकीज पर एक दैनिक ऑडियो सीरीज लव इन द टाइम ऑफ कोरोना लॉन्च किया है। इसका टैगलाइन है, डिवाइडेड बाइ क्वारंटाइन, युनाइटेड बाउ सेलफोन।
मंत्रा और मिशिका द्वारा निर्देशित और लिखित यह कहानी दो प्रेमियों की है, जिनका नाम शीनू और पोपी है। दोनों ही देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण अलग-अलग शहरों में फंस गए। वहीं कहानी में बताया गया है कि सामने बैठकर हाथों को पकड़ने पर जो गर्माहट महसूस होती है, उसकी जगह 4जी, वाईफाई, वीडियो कॉल कुछ भी नहीं ले सकते हैं।
इस बारे में मंत्रा ने कहा, वक्त चाहे जैसा भी हो, माध्यम कोई भी हो, प्यार हमेशा एक रास्ता ढूंढ लेता है।
Created On :   30 March 2020 4:30 PM IST
Next Story