पिता बनने के बाद रॉबी विलियम्स को नहीं दिखा भूत
लॉस एंजेलिस, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। गायक रॉबी विलियम्स का कहना है कि जब से वे पिता बने हैं, उन्होंने कभी भूत नहीं देखा।
एंजेल्स के हिटमेकर ने पहले दावा किया था कि वो आत्माओं से बात कर चुके हैं और एलियंस से मिल चुके हैं।
द सन डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस रेडियो स्टेशन को दिए एक साक्षात्कार में गायक ने कहा कि छह साल पहले जब से वे पिता बने हैं, उन्होंने भूत-प्रेत से बात नहीं की है।
उनके चार बच्चे हैं, चार्ली, टेडी, चोको, बीएयू।
उन्होंने कहा, सबसे अजीब बात यह है कि जब से मेरे बच्चे हुए हैं, ऐसी घटनाएं घट गई हैं। मेरा अनुमान है कि कि एक बार जब आपके बच्चे होते हैं तो वे आपकी ऊर्जा और आपके विचारों को पूरी तरह से ले लेते हैं।
उन्होंने विस्तृत तौर पर बताया, मुझे बहुत कम उम्र में बताया गया था कि मैं ऐसे लोगों को देखता था जिनका देहांत हो चुका था और मैं उनसे बात करूंगा। यह मेरे युवावस्था तक चला। फिर मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया, क्योंकि मुझे ड्रग मिल गया।
Created On :   2 April 2020 10:30 AM IST