रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने मार्क रफेलो को हल्क का किरदार निभाने के लिए मनाया था
लॉस एंजेलिस, 12 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेता मार्क रफेलो ने खुलासा किया है कि वह मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (एमसीयू) का हिस्से बनने और हल्क का किरदार निभाने को लेकर हिचक रहे थे, लेकिन अभिनेता रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने उन्हें हल्क की भूमिका करने के लिए मनाया था।
एसशोबिजडॉटकॉम के मुताबिक, रफेलो ने द टुनाइट शो के मेजबान जिमी फेलन से बातचीत के दौरान बताया कि रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने उन्हें ऑफर स्वीकार करने के लिए मनाया था।
52 वर्षीय रफेलो ने बताया कि वह हिचक रहे थे, क्योंकि उस दौरान वह सिर्फ इंडी मूवीज कर रहे थे। उन्होंने कहा, मैं सोचा करता था कि क्या मैं इसे निभाने के लिए सही शख्स हूं और जॉस वेडन ने कहा हां तुम सही शख्स हो।
रफेलो पहली बार 2012 में द एवेंजर्स में हल्क के रूप में नजर आए थे। उन्होंने कहा कि रॉहर्ट डॉनी जूनियर का फोन आने के बाद उन्होंने ऑफर को स्वीकार किया।
अभिनेता ने कहा, फिर मुझे डॉनी का फोन आया और उन्होंने बस यही कहा, रफेलो चलो आगे बढ़ते है।
Created On :   12 May 2020 8:00 PM IST