रॉकबैंड क्वीन के प्रमुख गिटारवादक ब्रायन मे अस्पताल में भर्ती
By - Bhaskar Hindi |8 May 2020 3:01 PM IST
रॉकबैंड क्वीन के प्रमुख गिटारवादक ब्रायन मे अस्पताल में भर्ती
लंदन, 8 मई (आईएएनएस)। रॉकबैंड क्वीन के प्रमुख गिटारवादक ब्रायन मे को कूल्हे की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।
वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, 72 वर्षीय संगीतकार ने इस बारे में घोषणा के लिए इंस्टाग्राम पर एक फोटो और वीडियो पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा, बहुत उत्साहित होकर गार्डनिंग करने के दौरान मेरे कूल्हे की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया।
गिटारवादक ने आगे कहा कि वह अभी भी यह जानने के इंतजार में है कि चोट कितना गंभीर है। उन्होंने कहा कि वह लगातार दर्द में हैं और चलने-फिरने के लिए उन्हें सहारे की जरूरत पड़ रही है।
बाद में, मे ने गिटार बजाते हुए और कोरोनावायरस संकट पर ब्रिटेन की प्रतिक्रिया के संबंध में बात करने के कुछ वीडियो पोस्ट किए।
Created On :   8 May 2020 8:31 PM IST
Tags
Next Story