रोहेना गेरा की फिल्म इज लव एनफ? सर 20 मार्च को होगी रिलीज

Rohenna Geras film Is Love Enough? Sir will be released on March 20
रोहेना गेरा की फिल्म इज लव एनफ? सर 20 मार्च को होगी रिलीज
रोहेना गेरा की फिल्म इज लव एनफ? सर 20 मार्च को होगी रिलीज
हाईलाइट
  • रोहेना गेरा की फिल्म इज लव एनफ? सर 20 मार्च को होगी रिलीज

मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार रोहेना गेरा की पहली फीचर फिल्म इज लव इनफ? सर 20 मार्च को रिलीज होगी।

फिल्म में तिलोत्तमा सोम, विवेक गोम्बर और मराठी अभिनेत्री गीतांजलि कुलकर्णी हैं। 71वें अंतर्राष्ट्रीय कांस फिल्म महोत्सव में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर भी हुआ था।

रोहेना ने कहा, यह फिल्म सपने को पूरा करने की लड़ाई को लेकर है और इस फिल्म ने मेरा सपना साकार कर दिया है। मेरी किसी पहली फिल्म का कांस में जाना और इसके बाद फिल्म का पूरी दुनिया में ब्राजील से लेकर और हंगरी से इजरायल तक घूमना..यह मेरे सपने से परे है, लेकिन मैंने यह फिल्म अपने देश के लिए बनाई है। यह एक भारतीय कहानी, यह हमारी कहानी है। मुद्दे की बात यह है कि विदेशी भी हमारी कहानी से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं, जो हमारे लिए बोनस है।

फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया।

Created On :   27 Feb 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story