दिल्ली हिंसा पर बोले रोहित शेट्टी, शांत रहें, चुप रहें
- दिल्ली हिंसा पर बोले रोहित शेट्टी
- शांत रहें
- चुप रहें
मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार रोहित शेट्टी ने अपनी आगामी फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आतंकवादी हमले और हिंदू-मुस्लिम सौहार्द पर चर्चा की। फिल्मकार ने लोगों से सांप्रदायिक तनाव के बीच शांत रहने और अफवाहों से बचने की सलाह दी।
मुंबई में सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शेट्टी ने कहा, दिल्ली और अन्य देशों में क्या हो रहा है, यह एक गंभीर मुद्दा है। यहां लोगों का समूह इसी बारे में बात कर रहा है। मेरे ख्याल से ऐसे मौके पर सबसे अच्छा है कि आप चुप्पी साधे रखें। दिल्ली में हमारे अधिकारी, सरकार और लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, हम यहां मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के लिए एकत्र हुए हैं और अच्छा वक्त बिता रहे हैं और उन लोगों की बात कर रहे हैं जो दिल्ली में पीड़ित हैं, जो कि सबसे आसान काम हो सकता है। फिलहाल अभी जो सबसे अच्छी चीज होगी वो यह कि हम सब शांत रहे और चुप रहें। शांति बनाए रखें, लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं। वहां की परिस्थिति के बारे में हमें सटीक जानकारी नहीं है।
सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होगी।
Created On :   2 March 2020 5:00 PM IST