फिल्म नोटबुक का रोमेंटिक सॉन्ग नई लगदा रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म नोटबुक" के ट्रेलर के बाद नोटबुक का पहला सॉन्ग "नई लगदा" रिलीज हो गया है। सलमान ने फिल्म के पहले सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। सॉन्ग रिलीज होने के बाद कुछ ही देर में यूट्यूब पर खूब हिट हो गया है। सॉन्ग को विशाल मिश्रा और अशीष कौर ने गाया है,लिरिक्स को अक्षय त्रिपाठी ने लिखा है।
"नई लगदा" सॉन्ग रिलीज से पहले गाने का पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है। इस सॉन्ग में जहीर इकबाल और प्रनूतन की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। बता दें कि सलमान खान की फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म नोटबुक से मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म नोटबुक का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। इसके ट्रेलर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांटिक है फिल्म नोटबुक के ट्रेलर में जहीर इकबाल एक नोटबुक में देखकर ही प्रनूतन बहल से प्यार करने लगते हैं। "नोटबुक" की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के लीड ऐक्टर जहीर इकबाल के पिता कंस्ट्रक्शन बिजनेस से ताल्लुक रखते हैं। इसके अलावा वह और सलमान खान बेस्ट फ्रेंड भी हैं। यही कारण है कि जहीर फिल्म उद्योग के संपर्क में आये। प्रनूतन बॉलीवुड एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं। मोहनीश बहल सलमान खान के साथ "हम साथ-साथ हैं", "हम आपके हैं कौन" और "मैंने प्यार किया" जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। फिल्म "नोटबुक" 29 मार्च को बॉक्स ऑफिस रिलीज होगी। उम्मीद है दर्शक इस फिल्म को बहुत पसंद करेंगे।
Created On :   28 Feb 2019 4:08 PM IST