रबर मैन की अमेरिकन हॉरर स्टोरी में वापसी
By - Bhaskar Hindi |27 April 2020 3:30 PM IST
रबर मैन की अमेरिकन हॉरर स्टोरी में वापसी
लॉस एंजेलिस, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड लेखक-फिल्मकार रायन मर्फी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अमेरिकन हॉरर स्टोरी के दसवें सीजन में रबर मैन की वापसी के कयास को बढ़ावा दे दिया है।
डेडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, मर्फी ने रविवार को आइकानिक रबरमैन की तस्वीर पोस्ट की जो पहले इंस्टालमेंट मर्डर हाउस के बाद से सीरीज के कई सीजन में नजर आ चुका है।
मर्फी ने रबरमैन की तस्वीर के साथ लिखा, जल्द आ रहा है।
पिछले सीजनों में कई किरदार रबर मैन सूट में नजर आ चुके हैं जिसमें डायलन मैकडेमोर्ट, जैकरी क्विंटो, कोडी फर्न और एवन पीटर्स शामिल हैं--जो 10वें सीजन में वापसी करेंगे।
Created On :   27 April 2020 9:00 PM IST
Next Story