पांड्या के साथ रिश्ते की अफवाहों ने उर्वशी को किया परेशान

Rumors of relationship with Pandya, Urvashi has troubled
पांड्या के साथ रिश्ते की अफवाहों ने उर्वशी को किया परेशान
पांड्या के साथ रिश्ते की अफवाहों ने उर्वशी को किया परेशान
हाईलाइट
  • अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने यूट्यूब के मीडिया चैनलों से अनुरोध किया है कि वह क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ उनके रिश्तों से संबंधित अफवाहों को प्रकाशित न करें
  • फिल्म अभिनेत्री उर्वशी ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा
  • मैं यूट्यूब के मीडिया चैनलों से यह निवेदन करती हूं कि वह ऐसे बेतुके वीडियो अपलोड करना बंद करें
मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने यूट्यूब के मीडिया चैनलों से अनुरोध किया है कि वह क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ उनके रिश्तों से संबंधित अफवाहों को प्रकाशित न करें।

फिल्म अभिनेत्री उर्वशी ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मैं यूट्यूब के मीडिया चैनलों से यह निवेदन करती हूं कि वह ऐसे बेतुके वीडियो अपलोड करना बंद करें। मेरा परिवार भी है जिसे मुझे जवाब देना है और यह मेरे लिए समस्याएं खड़ी करता है।

उर्वशी की यह प्रतिक्रिया एक वीडियो के सामने आने के बाद आई, जिसमें दावा किया गया था कि उसने पूर्व प्रेमी हार्दिक से माफी मांगी थी। उर्वशी ने उस वीडियो का एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया, जिसे एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।

हार्दिक के अलावा उर्वशी नाम अक्सर अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे से जोड़ा जाता रहा है।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 9:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story