वुल्फमैन का किरदार निभाना चाहते हैं रयान गोसलिंग

Ryan Gosling wants to play Wolfman
वुल्फमैन का किरदार निभाना चाहते हैं रयान गोसलिंग
वुल्फमैन का किरदार निभाना चाहते हैं रयान गोसलिंग

लॉस एंजेलिस, 30 मई (आईएएनएस)। अभिनेता रयान गोसलिंग ने वुल्फमैन की भूमिका निभाने के लिए बातचीत की।

ईऑनलाइन ने कई रिपोटरें का हवाला देते हुए कहा कि स्टार अपने मोनस्टर यूनिवर्स से यूनिवर्सल की अगली फिल्म में फेमस कैरेक्टर लेगा, जो उनका पहला अलौकिक कैरेक्टर होगा।

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि गोस्लिंग ने सबसे पहले फिल्म के कंसेप्ट को पिच किया था और वह स्क्रिन राइटर को भी गाइड कर रहे हैं, जो ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक के लेखक लॉरेन शुकर ब्लम और रेबेका एंजेलो हैं।

इस फिल्म के निर्देशक की घोषणा अभी बाकी है।

हेयरी मोनस्टर वाली आखिरी फिल्म 2010 की द वुल्फमैन थी, जिसमें बेनिकियो डेल टोरो, एंथोनी हॉपकिंस, एम्मा ब्लंट और हूगो वीविंग ने अभिनय किया था।

Created On :   30 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story