शंकर महादेवन प्रतियोगी नीलांजना की सुरीली आवाज से दंग

Sa Re Ga Ma Pa Show: They stunned by Shankar Mahadevan contestant Nilanjanas melodious voice
शंकर महादेवन प्रतियोगी नीलांजना की सुरीली आवाज से दंग
सा रे गा मा पा शो शंकर महादेवन प्रतियोगी नीलांजना की सुरीली आवाज से दंग
हाईलाइट
  • सा रे गा मा पा शो : शंकर महादेवन प्रतियोगी नीलांजना की सुरीली आवाज से वे दंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सा रे गा मा पा के जजों में शामिल मशहूर गायक और संगीतकार शंकर महादेवन प्रतियोगी नीलांजना की सुरीली आवाज से वे दंग रह गए। उन्होंने मंच पर अरिजीत सिंह का गाना तुझे कितना चाहने लगेंगे को प्रस्तुत किया।

उनके प्रदर्शन के बाद शंकर महादेवन ने उनकी सराहना करते हुए कहा, आपकी गायकी शानदार थी, मुझे लगता है कि अब आप प्ले बैक सिंगिंग के लिए तैयार हैं।

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ने भी उनके गीत के लिए उनकी प्रशंसा की। वे सिंगिंग रियलिटी शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे।

शाहिद ने नीलांजना की तारीफ करते हुए कहा, आपका प्रदर्शन अद्भुत था, मुझे यह गीत बहुत पसंद आया।

मृणाल ने नीलांजना को अपनी आवाज में गाना गाने की इच्छा को लेकर कहा, आप मेरे लिए कब गाएंगे? मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं जब आप मेरा पसंदीदा वाला गाना गाएंगे और मैं आज के शो में आपके गायकी का एक क्लिप लेने जा रही हूं।

हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और शंकर महादेवन द्वारा जज किए गए सा रे गा मा पा जी टीवी पर प्रसारित होता है।

 

आईएएनएस

Created On :   26 Dec 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story