हनीमून छोड़ शहीद जवान के परिवार से मिलने पहुंची ये टीवी एक्ट्रेस, की आर्थिक मदद
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हाल ही में शादी के बंधन में बंधी "साथ निभाना साथिया" की एक्ट्रेस लवलीन कौर सासन अपना हनीमून छोड़ पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवार से मिलने पहुंची। लवलीन बेंगलुरु के पास स्थित गांव हुडीगेर गई और वहां जवान एच गुरु के परिजनों से मिली।
बता दें टीवी एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दोस्त व लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड कौशिक कृष्णमूर्ति से बसंत पचंमी के दिन शादी की। शादी के बाद वे अपना हनीमून मनाने मालदीव गई। जैसे ही उन्हें जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा अटैक के बारे में पता चला, वह हनीमून छोड़कर वापस आ गई और बेंगलुरु में जवान एच गुरु के घर गई। उनकी पत्नी से मिली, उन्हें गले लगाया। साथ ही अन्य परिजनों से भी मुलाकात की। इतना ही नहीं उन्होंने शहीदों के परिवार की आर्थिक मदद भी की।
Visited Brave martyred CRPF JAWAN - H. GURU ji’s residence in Hudigere village, Mandya district near Bangalore to pay our shraddhanjali and to our bit of financial aid to GURU’s family, I pray almighty to give them courage and strength to bear this irreparable loss. pic.twitter.com/1W9YeszoG5
— Lovey Sasan (@SasanLovey) February 20, 2019
पुलवामा हमले के बारे में पता चलते ही लवलीन ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि "बहादुर शहीद जवान एच गुरु के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिवार को आर्थिक मदद भी दी है। भगवान से प्रार्थना करती हूं कि शहीद के परिवार को हिम्मत दे"।
आपको बता दें कि लवलीन पंजाबी हैं जबकि उनके ब्वॉयफ्रेंड साउथ इंडियन है। इसी वजह से लवलीन ने पहले बसंत पंचमी के दिन पंजाबी रीति रिवाज से शादी की, उसके बाद बेंगलुरु में साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की थी। कपल चाहते थे कि उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग हो, लेकिन ग्रैंड पेरेंट्स का पासपोर्ट नहीं होने की वजह से उनकी ये इच्छा पूरी न हो सकी। लवलीन और कौशिश लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले साल मार्च में उन्होंने सगाई की थी।
लवलीन अब तक कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वे "बड़े अच्छे लगते हैं", "कितनी मोहब्बत है", "सावधान इंडिया", "अनामिका", "क्या हुआ तेरा वादा", "कैसा ये इश्क है" आदि उनके हिट सीरियल्स रहे हैं।
Created On :   23 Feb 2019 3:17 PM IST