सचिन-जिगर ने यूफोरिया के सदाबहार गाने मायरी को रीक्रिएट किया

Sachin-Jigar recreates Euphorias evergreen song Myri
सचिन-जिगर ने यूफोरिया के सदाबहार गाने मायरी को रीक्रिएट किया
सचिन-जिगर ने यूफोरिया के सदाबहार गाने मायरी को रीक्रिएट किया

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। मशहूर संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने लोकप्रिय गाने मायरी को रीक्रिएट किया है, जिसे मूल रूप से पलाश सेन और उनके बैंड यूफोरिया के सदस्यों ने एल्बम फिर धूम के लिए 2000 में रिकॉर्ड किया था।

सचिन-जिगर ने कहा, मायरी पलाश सेन की एक खूबसूरत रचना है और इस शानदार गाने को रीक्रिएट करना काफी रोमांचक होने के साथ ही चुनौतीपूर्ण भी रहा। हमें कॉलेज के दिनों में इस गाने को गुनगुनाना याद है और हमारे दिल में इसके लिए एक खास जगह है।

दोनों ने उम्मीद जताई है कि श्रोता उनके इस रीक्रिएट वर्जन को पसंद करेंगे।

Created On :   25 Jun 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story