एक रहस्यमयी थ्रिलर फिल्म में शामिल हुए साई धरम तेज
हैदराबाद, 14 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिणी फिल्मों के अभिनेता साई धरम तेज आने वाले समय में एक रहस्यमयी थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगे, जिसे नवोदित कार्तिक वर्मा दंडु द्वारा निर्देशित किया गया है। यह शीर्षकहीन फिल्म उनकी 15वीं फिल्म है।
साई ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की घोषणा की और उन्होंने फिल्म के पोस्टर को भी साझा किया, जो एक पंचकोण के बीच में से एक आंख के झांकने की तस्वीर है।
इसके साथ अभिनेता ने लिखा, किसी नई शैली को आजमाना हमेशा से ही रोमांचक रहा है। वह भी इसमें मेरे एक पसंदीदा फिल्म निर्माता सुकुमार गरु संग जुड़ना इसे और भी अधिक खास बना देता है। हैशटैगएसडीटी15 एसवीसीसीऑफिशियल और सुकुमार द्वारा निर्मित एक फिल्म है। यह कार्तिक वर्मा दंडु द्वारा निर्देशित है।
तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के भांजे साई धरम तेज ने फिल्म पिल्ला नुव्वु लेनी जीवितम अभिनय में अपना डेब्यू किया। आने वाले समय में वह सुब्बु द्वारा निर्देशित सोलो ब्रैथुके सो बेटर में नाभा नतेश संग नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज कोविड-19 के चलते टल गई।
एएसएन/आरएचवी
Created On :   14 Aug 2020 9:01 PM IST