सैफ अली ने शूरू की वेब शो तांडव की डबिंग

Saif Ali dubbing Shurus web show Tandav
सैफ अली ने शूरू की वेब शो तांडव की डबिंग
सैफ अली ने शूरू की वेब शो तांडव की डबिंग
हाईलाइट
  • सैफ अली ने शूरू की वेब शो तांडव की डबिंग

मुंबई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपने आगामी वेब शो तांडव की डबिंग शुरू कर दी है।

वेब शो के निर्देशक अली अब्बास जफर ने अभिनेता के वर्क मोमेंट को साझा किया है।

उन्होंने लिखा, कोरोना काल में सैफ अली खान के साथ डबिंग। साउंड डिजाइनर दिलीप सुब्रमण्यम। काम करने का नया तरीका।

अब्बास जफर द्वारा साझा किए गए तस्वीर में अभिनेता सैफ अली खान घर से काम करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सैफ अली खान डायलॉग सीट पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति ने माइक पकड़ा हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि डबिंग की जा रही है।

वेब शो तांडव में भारतीय राजनीति का डार्क साइड दिखाया गया है, जिसमें सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब और सारा जेन डायस ने भी अभिनय किया है।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   16 Sept 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story