सैफ अली खान बहुत पेशेवर हैं : एलेना

Saif Ali Khan is very professional: Elena
सैफ अली खान बहुत पेशेवर हैं : एलेना
सैफ अली खान बहुत पेशेवर हैं : एलेना
हाईलाइट
  • सैफ अली खान बहुत पेशेवर हैं : एलेना

मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के साथ हालिया रिलीज फिल्म जवानी जानेमन में काम करने वाली अभिनेत्री एलेना फर्नाडीज उनसे बेहद प्रभावित हैं।

एलेना ने कहा, सैफ एक दिग्गज अभिनेता हैं और उनके साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात है। वह बेहद पेशेवर हैं और उन्हें परफॉर्म करते हुए देखना असाधारण है। मुझे इस बात की वाकई में खुशी है कि दर्शकों ने फिल्म को बहुत अच्छे से स्वीकारा। सैफ और बेहतरीन निर्माता जैकी व दीपशिखा के साथ जल्द ही दोबारा काम करने की मेरी इच्छा है।

जवानी जानेमन के अलावा एलेना कपूर एंड संस और बदला जैसी फिल्मों में भी अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाउसफुल 4 में भी काम किया है। फिलहाल वह एक ब्रिटिश परियोजना में काम कर रही हैं।

Created On :   4 Feb 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story