हंटर सैफ अब बनेंगे नागा साधु, जमकर करेंगे शिकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नेटफ्लिक्स की इंडियन वेब सीरीज "सेकर्ड गेम्स" के लिए सैफ अली खान को दुनियाभर से तारीफें मिल रहीं हैं। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में सैफ ने मुंबई क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सरताज सिंह का रोल निभाया है, जो अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाना चाहता है, लेकिन भ्रष्ट सीनियर अफसर उसकी राह में मुश्किलें खड़ी करते रहते हैं। एक संकटों से ग्रस्त और निजी जिंदगी में बेहद परेशान शख्स के किरदार में सैफ ने कमाल की एक्टिंग की है और लंबे समय बाद उनके काम को इतने बड़े पैमाने पर पसंद किया जा रहा है। इसी बीच खबर ये है कि सैफ अपनी आने वाली फिल्म में नागा साधु का रोल निभाने जा रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल "हंटर" रखा गया है, लेकिन इसे बाद में बदला जा सकता है।
नागा होकर भी सैफ नहीं होंगे नग्न
हाल ही में सैफ को बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों के साथ देखा गया था, जो उनके नए कैरेक्टर का लुक का माना जा रहा है। "हंटर" की कहानी 1780 के दशक में बुनी गई है और सैफ इसमें एक नागा साधु बने हुए हैं। हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि फिल्म में उनका किरदार नागा का जरूर है, लेकिन इसके लिए उन्हें नग्न होने की जरूरत नहीं पड़ी है क्योंकि ये रोल एक ऐसे साधु का है जो नागा बनने में असफल रहता है।
राजस्थान में बुनी गई है ये कहानी
ये पीरियड ड्रामा फिल्म के बैकड्रॉप में राजस्थान नजर आएगा। सैफ का ये किरदार गुस्सैल और बदले की आग में जलने वाले साधु का है। इस रोल के लिए सैफ ने न केवल दाढ़ी और बाल बढ़ाए हैं बल्कि अपनी कान भी छिदवा लिए। सैफ के मुताबिक, वो पहले इस रोल के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि उन्हें आने वाली मुश्किलों का अंदाजा हो गया था। लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी की वजह से उन्हें गर्मियों में खासी दिक्कतें और चिढ़ महसूस हुई। जब वो राजस्थान की गर्मी में शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें मेकअप में 2 घंटे तक लग जाते थे। हालांकि सैफ ने माना कि इस दौरान उन्हें अपने किरदार से रू-ब-रू होने का मौका मिला और वो उसे और गहराई से समझ पाए।
ये जिंदगी को बदलने वाला रोल है
लंबे समय तक फ्लॉप फिल्मों की मार झेलने वाले सैफ को लगता है कि कोई ऐसी शक्ति है, जो उन्हें वो चीजें भी दे जाती हैं जिनके लायक वो नहीं है और ये रोल भी उन्हीं में से एक है। उन्हें इस किरदार की वजह से जिंदगी के नए अनुभव मिले और राजस्थान के कई बेहतरीन किलों देखने और इतिहास को जानने का उन्हें मौका मिला। इस फिल्म में सैफ तलवार चलाते और कई तरह का खतरनाक एक्शन करते नजर आएंगे। अपने किरदार के बारे में सैफ का मानना है कि ये एक ऐसा शख्स है जो दिल से जानवर है।
Created On :   16 July 2018 12:54 PM IST