जनता कर्फ्यू में सैफ ले रहे हैं बागवानी का आनंद

Saif is enjoying gardening in public curfew
जनता कर्फ्यू में सैफ ले रहे हैं बागवानी का आनंद
जनता कर्फ्यू में सैफ ले रहे हैं बागवानी का आनंद
हाईलाइट
  • जनता कर्फ्यू में सैफ ले रहे हैं बागवानी का आनंद

मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड की स्टार जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान रविवार को कोरोनावायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू के दौरान घर के अंदर रहकर अपने खाली समय का सदुपयोग बखूबी करते नजर आए।

करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें सैफ और तैमूर को उनके घर की बालकनी में बागवानी करते हुए देखा जा सकता है।

तस्वीरों में सफेद रंग के कुर्ते-पायजामे में सैफ और तैमूर काफी अच्छे लग रहे हैं।

करीना के अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरे लड़के अपना काम कर रहे हैं।

इसी के साथ करीना ने लोगों से दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने और अपनी जिम्मेदारी निभाने की भी अपील की है।

करीना ने कहा, घर में रहें.. सुरक्षित रहें.. हैशटैगजनताकर्फ्यू।

Created On :   22 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story