सारा की बॉलीवुड एंट्री पर कोई मतभेद नहीं, झगड़ा कोरी अफवाह
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:12 AM IST
सारा की बॉलीवुड एंट्री पर कोई मतभेद नहीं, झगड़ा कोरी अफवाह
एजेंसी, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का कहना है कि उनके और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के बीच बेटी सारा के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि अमृता सारा की मां हैं और उनका अच्छा ही सोचेंगी।
सैफ ने बताया कि सारा अभिषेक कपूर की अपकमिंग फिल्म 'केदारनाथ' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी। उन्होंने अपने और अमृता के बीच झगड़े की खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि मुझे सारा के बॉलीवुड में कदम रखने से कोई परेशानी नहीं है। और मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं। मुझे सारा की डेब्यू फिल्म का बडी बेसब्री से इन्तजार है। इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती कि मेरी बेटी बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं।
Created On :   28 Jun 2017 7:57 PM IST
Next Story