साजिद का तीन साल पुराना इंटरव्यू वायरल, खुद कहा- मैं धोखेबाज था

साजिद का तीन साल पुराना इंटरव्यू वायरल, खुद कहा- मैं धोखेबाज था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में चल रहे #MeToo के तहत कई महिलाओं ने फिल्ममेकर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।आरोपों लगने के बाद बॉलीवुड से भी साजिद खान के लिए कई निगेटिव रिएक्शन्स आए। आरोपों के बाद साजिद, हाउसफुल 4 से हट गए। उन्होंने आरोपों को खारिज किया और कहा सच्चाई सामने आएगी। यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद अब साजिद खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है।

फरहाद सामजी ने ली हाउसफुल 4 में साजिद की जगह 
यौन शोषण के आरोपों के बाद साजिद खान हाउसफुल 4 से हट गए हैं। अब उनकी जगह फरहाद सामजी फिल्म का डायरेक्शन करेंगे। हाउसफुल 4 के निर्माताओं ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी। साजिद पर तीन अभिनेत्रियों एवं एक पत्रकार ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद खान ने फिल्म से बाहर होने की घोषणा की थी।

क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें कि साजिद पर तीन अभिनेत्रियों और एक टीवी जर्नलिस्ट ने कई गंभीर आरोप लगाएं है। एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा, एक्ट्रेस रेचेल और टीवी जर्नलिस्ट के बाद अभिनेत्री और बिग बॉस 9 की सदस्य रहीं मंदना करीमी भी साजिद खान पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा चुकी हैं। 

 

Created On :   18 Oct 2018 2:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story