सलमान अली ने जीता इंडियन आइडल 10 खिताब
डिजिटल डेस्क,मुंबई । इंडियन आइडल 10 का खिताब हरियाणा के नूंह के रहने वाले सलमान अली ने जीत लिया है। उन्होंने बाकी चार कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर ये खिताब अपने नाम किया। उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले। सलमान को 25 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है। नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी ने उनके नाम की घोषणा की। अंकुश भारद्वाज और सलमान अली टॉप 2 कंटेस्टेंट में पहुंचे थे। इसके बाद बाजी सलमान अली के हाथ लगी।
इस मौके पर जीरो की स्टार कास्ट भी पहुंची थी। शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में शिरकत की और इस मौके को यादगार बनाया। कास्ट प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करने मंच पर पहुंची। इस मौके पर शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन करते भी दिखे। वे फिल्म की को एक्ट्रेसेस, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ रिक्शे में बैठे नजर आए।
इंडियन आइडल की को-जज नेहा कक्कड़ ने यंग आर्टिस्ट्स संग शानदार डांस परफॉर्म किया। कपिल शर्मा का शो 29 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसे प्रमोट करने इंडियन आइडल फिनाले में कॉमेडियन कीकू शारदा पहुंचे। वो सांता क्लॉज के गेटअप में नजर आए।
बता दें कि इंडियन आइडल सीजन 10 के पांच टॉप कंटेस्टेंट नितिन कुमार, सलमान अली, अंकुश भारद्वाज, नीलांजना राय और विभोर पाराशर थे। सुरों की महफिल में जोरदार फरफॉर्मेंस से सभी ने दर्शकों का मनोरंजन किया। इस सीजन को मनीष पॉल ने होस्ट किया। जज के रूप में विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और जावेद अली थे। इंडियन आइडल के मंच पर कंटेस्टेंट ने प्यारेलाल, सुरेश वाडेकर, बप्पी लहिड़ी और अलका याग्निक के साथ परफॉर्म किया।
अगले शनिवार यानी 29 दिसंबर से इंडियन आइडल की जगह "द कपिल शर्मा शो" का प्रसारण दोबारा शुरू होने जा रहा है। कॉमेडियन कीकू शारदा शो के प्रमोशन के लिए इंडियन आइडल के फिनाले में पहुंचे थे।
Created On :   24 Dec 2018 8:57 AM IST