काला हिरण शिकार मामला: अब 5 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट सुनाएगी सलमान पर फैसला
डिजिटल डेस्क, जोधपुर। राजस्थान के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान को सजा या राहत होगी इस पर फैसला 5 अप्रैल को सुनाया जाएगा। जोधपुर सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट ने 18 साल पुराने इस मामले में आज सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस मामले में 5 अप्रैल को आखिरी निर्णय दिया जाना है। बता दें कि सलमान और अन्य आरोपियों पर 1 और 2 अक्टूबर 1998 को लूणी थाना इलाके के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था।
सभी पक्षों की अंतिम बहस पूरी
कोर्ट में बहस के दौरान बुधवार को लोक अभियोजन अधिकारी भवानीसिंह ने कई बिंदुओं पर जवाब पेश किए। इसी के साथ सभी पक्षों की अंतिम बहस पूरी हुई। फिल्म अभिनेता सलमान के साथ सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और दुष्यंत सिंह भी इस केस में आरोपी हैं। सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत सहित सभी आरोपियों के अधिवक्ता बुधवार को कोर्ट में मौजूद रहे। इससे पहले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्रामीण देव कुमार खत्री की कोर्ट में कांकाणी हिरण शिकार मामले में मंगलवार को अभियोजन पक्ष की ओर से विधिक बहस शुरू की गई थी।
फिल्म की शूटिंग के दौरान लगे थे आरोप
आरोपी दुष्यंतसिंह की ओर से शनिवार को अंतिम बहस की गई थी, इसके साथ ही बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी हो गई थी। राजकीय अधिवक्ता भवानीसिंह भाटी की बुधवार को विधिक बहस पूरी होने के बाद इस मामले में फैसले की तारीख तय कर दी है। बता दें कि फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग के दौरान कलाकारों पर यह आरोप लगे थे, कि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया। इस हिरण की प्रजाती दुर्लभ है। इसके मारे जाने पर भी प्रतिबंध है।
6 साल की सजा हो सकती है
सलमान खान पर तीन अलग-अलग स्थान पर हिरण के शिकार करने का आरोप लगा है। वाइल्ड लाइफ एक्ट के मुताबिक इस तरह का अपराध करने वालों के लिए धारा 149 के तहत वर्तमान में सात वर्ष की अधिकतम कारावास की सजा का प्रावधान है। कुछ वर्ष पूर्व तक यह प्रावधान छह वर्ष था। सलमान का प्रकरण चूंकि बीस वर्ष पुराना है। ऐसे में इस मामले में अधिकतम छह वर्ष के कारावास की सजा का प्रावधान ही लागू होगा। वहीं सह आरोपियों के मामलों में भी यही प्रावधान लागू होता है। बाकी आरोपियों पर सलमान खान को उकसाने का आरोप है।
Created On :   28 March 2018 2:48 PM IST