जींस के धागे तोड़कर खाते कैमरे में कैद हुए सलमान
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 8:46 AM IST
जींस के धागे तोड़कर खाते कैमरे में कैद हुए सलमान
डिजिटल इंडिया.मुम्बई. अभिनेता सलमान खान हमेशा अपनी अजीबों गरीब हरकतों से सुर्खिया बटोरते आए है.एक बार फिर सलमान अपनी मस्ती वाले मूड के चलते कैमरे में जींस खाते कैद हुए है.दरअसल, सलमान अपनी नई फिल्म ट्यूबलाईट के एक लाईव इवेंट में जींस के धागे तोड़कर खाते नजर आ रहे है. सलमान का ये विडियो किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया.ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में सलमान खान हाथ में माइक लेकर बैठे हुए हैं उनके पीछे उनकी फिल्म ट्यूबलाइट का पोस्टर लगा है. सलमान खान ने टीशर्ट और जीन्स पहन रखी हैं. सलमान ने अपने सीधे हाथ में माइक ले रखा है और वह अपने उल्टे हाथ से अपनी ही जीन्स के उल्टे पैर के घुटने के ऊपर से धागा तोड़ने लगते हैं.
Created On :   1 Jun 2017 2:03 PM IST
Next Story