चाइना बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने मचाया धमाल

Salman Khan film Bajrangi Bhaijaan have good response in China
चाइना बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने मचाया धमाल
चाइना बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने मचाया धमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की फिल्म "बजरंगी भाईजान" लगभग 30 महीने के बाद चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। पहले दो दिन में इस फिल्म का चीन में काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है। फिल्म की कहानी जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार एंट्री की थी। वहीं अब चीन में धमाल मचाते हुए नजर आ रही है। ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 2.86 मिलियन डॉलर की कमाई की है।

 

 

 

दंगल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई फिल्म 

बता दें कि कुल दो दिनों का मिलाकर 5 मिलियन डॉलर की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, यानी पहले 2 दिन के भीतर "बजरंगी भाईजान" ने चीन में 33.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुका है। सलमान खान ने चीन में बजरंगी भाईजान के साथ डेब्यू किया है और हर किसी की नजर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर थी। हालांकि सलमान खान चीन में आमिर खान जैसा जादू नहीं चला पाए हैं।  दो दिन में चीन में बजरंगी भाईजान ने कुल 34 करोड़ की कमाई की है। अगर चीन की मुद्रा की बात करें तो सलमान खान ने कुल 3.9 मिलियन डॉलर की कमाई की है।

 

 

फिल्म के निदेशक कबीर खान ने 26 फरवरी को पेइचिंग में कहा कि इस फिल्म में अभिनेता और अभिनेत्री ने खुद हिंदू व इस्लाम धर्म और भारत व पाकिस्तान के बीच मतभेदों को हल करने का प्रयास किया। जिसमें देश, धर्म, जाति से परे सच्ची भावना व्यक्त की गई।

 


 

चीन में मिल रहा अच्छा रेस्पॉन्स

चीन के कलेक्शन को मिलाकर अब तक "बजरंगी भाईजान"  वर्ल्डवाइड 659.38 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर चुका है। देखना होगा कि रविवार के दिन फिल्म कमाई में कितनी आगे निकल पाती है। सलमान की चीन में रिलीज होने वाली पहली फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि "बजरंगी भाईजान" "लिट्ल लोलिता मंकी गॉड अंकल" के नाम से 2 मार्च को चीन में रिलीज हुई है। इस फिल्म को चाइनीज लैंटर्न फेस्टिवल के मौके पर रिलीज किया गया। "बजरंगी भाईजान" ने भारत में 320.34 करोड़ रु. का कारोबार किया था।
 


चीन में रिलीज होने वाली ये सलमान खान की पहली फिल्म है, इसे 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में बेजुबान बच्ची को पाकिस्तान उसके घर पहुंचाने की दास्तान है। इसमें सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे। 

Created On :   4 March 2018 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story