कबीर खान ने किया सलमान का सपोर्ट कहा, हर बात पर ट्रोल गलत

Salman khan, kabir khan, Tubelight movie, kabir supported salman
कबीर खान ने किया सलमान का सपोर्ट कहा, हर बात पर ट्रोल गलत
कबीर खान ने किया सलमान का सपोर्ट कहा, हर बात पर ट्रोल गलत

टीम डिजिटल, मुंबई. सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट दर्शकों के बीच धूम मचाने एक बार फिर तैयार है. फिल्म की कहानी वार से जुड़ी है. कुछ दिनों पहले सलमान खान से दो देशों के बीच युद्ध होने पर सवाल किया गया. जिस पर सलमान ने कहा- जो युद्ध के लिए बोलते हैं, उनके ही हाथों में बंदूक थमा दो.. दो दिनों में युद्ध खत्म हो जाएगा और सारी बातें टेबल पर खत्म हो जाएगी. सलमान को इस बयान के लिए खूब कोसा गया और कहा गया कि सलमान युद्ध को लेकर कुछ नहीं समझते. उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.

जब कबीर खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे सलमान का बयान कहीं से भी गलतनहीं लगता. आखिर वॉर किसे पसंद है? जो भी कहते हैं वॉर अच्छी है. वो निहायत ही बेवकूफ हैं. कबीर खान ने कहा- मुझे लगता है हर अगली बात पर ट्रोल कर दिया जाना गलत है. ये हद हो गई है. हर किसी की हर बात सबको पसंद नहीं हो सकती. लेकिन उस चीखना चिल्लाना गलत है. कबीर का कहना है कि सलमान की हर बात पर बवाल नहीं करना चाहिए. ये उचित नहीं है हर बात गलत कैसे हो सकती है. 

salman

Created On :   20 Jun 2017 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story