कबीर खान ने किया सलमान का सपोर्ट कहा, हर बात पर ट्रोल गलत
टीम डिजिटल, मुंबई. सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट दर्शकों के बीच धूम मचाने एक बार फिर तैयार है. फिल्म की कहानी वार से जुड़ी है. कुछ दिनों पहले सलमान खान से दो देशों के बीच युद्ध होने पर सवाल किया गया. जिस पर सलमान ने कहा- जो युद्ध के लिए बोलते हैं, उनके ही हाथों में बंदूक थमा दो.. दो दिनों में युद्ध खत्म हो जाएगा और सारी बातें टेबल पर खत्म हो जाएगी. सलमान को इस बयान के लिए खूब कोसा गया और कहा गया कि सलमान युद्ध को लेकर कुछ नहीं समझते. उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.
जब कबीर खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे सलमान का बयान कहीं से भी गलतनहीं लगता. आखिर वॉर किसे पसंद है? जो भी कहते हैं वॉर अच्छी है. वो निहायत ही बेवकूफ हैं. कबीर खान ने कहा- मुझे लगता है हर अगली बात पर ट्रोल कर दिया जाना गलत है. ये हद हो गई है. हर किसी की हर बात सबको पसंद नहीं हो सकती. लेकिन उस चीखना चिल्लाना गलत है. कबीर का कहना है कि सलमान की हर बात पर बवाल नहीं करना चाहिए. ये उचित नहीं है हर बात गलत कैसे हो सकती है.
Created On :   20 Jun 2017 1:35 PM IST