सिकंदर ने पूरा किया वादा, रिलीज किया Race3 की फैमिली का पोस्टर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस 3 का हाल ही में फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। जिसमें सलमान खान ने खुद ट्विटर पर अपना फर्स्ट लुक पोस्ट करते हुए लिखा कि "मेरा नाम है सिकंदर स्वार्थी पर निस्वार्थ" इस हफ्ते रेस 3 की फैमिली से मिलाता हूं। जिसके बाद सलमान खान ने अपना वादा पूरा करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है कि मिलिए रेस 3 की फैमिली से....
Aur Yeh Hai the #Race3 family . Let the #Race begin #Race3ThisEid@SKFilmsOfficial @tipsofficial @RameshTaurani @remodsouza @AnilKapoor @Asli_Jacqueline @thedeol @Saqibsaleem @ShahDaisy25 @Freddydaruwala pic.twitter.com/Qj3PbkETHe
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 25, 2018
और ये है रेस 3 फैमिली
पोस्टर में सलमान खान बीच में कुर्सी लगा कर बैठे हैं। वहीं उनके आस-पास फिल्म के बाकी स्टार्स नजर आ रहे हैं। सलमान फिल्म की कास्ट के सिंगल पोस्टर लुक भी शेयर कर चुके हैं। सलमान के एक साइड में जैकलीन फर्नांडीस खड़ी हैं। जैकलीन के साथ बॉबी देओल, सलमान के पीछे अनिल कपूर तो दूसरी तरफ डेजी शाह नजर आ रही हैं। इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए सलमान इसे कैप्शन भी देते हैं। सलमान ने अपने पोस्ट पर कैप्शन लिखा है, ‘…और ये है रेस 3 फैमिली। अब रेस शुरू करते हैं..इस ईद।’
Shamsher: Bhaiji Humre boss . #Race3 #Race3ThisEid @AnilKapoor @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/F11soxP2uI
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 25, 2018
निगेटिव किरदार में दिखेंगे सलमान
पोस्टर में ऊपर की तरफ लिखा है, ‘आपको दुश्मन की जरूरत नहीं है, अगर आपके पास फैमिली है’। ये लाइन पोस्टर और फिल्म की कहानी को काफी इंट्रस्टिंग बनाती है। फिल्म के इस फैमिली पोस्टर को देख सलमान के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। दर्शकों को रेस 3 का ये पोस्टर काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में सलमान निगेटिव किरदार में दिखेंगे। फिल्म के लिए सलमान खान ने अपना वजन 8 किलो कम किया है।
Yash : The Main Man . #Race3 #Race3ThisEid @thedeol @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/YVLctpPQBf
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2018
यह पहली बार है कि सलमान किसी फिल्म में विलेन बने हैं। बॉबी देओल भी इस फिल्म में लंबे समय बाद नजर आएंगे। फिल्म रेस की काफी शूटिंग आबू धाबी में हुई है। बता दें, कि मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 15 जून 2018 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग के बाद सलमान अपने अगले प्रोजेक्ट फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे। जिसका निर्देशन अली अब्बास जफ़र कर रहे हैं।
Rana: Bad is an understatement . #Race3 #Race3ThisEid @Freddydaruwala @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/8u22LtW2BQ
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 24, 2018
Jessica: Raw power . #Race3 #Race3ThisEid @Asli_Jacqueline @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/YwxSN78QYm
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 20, 2018
Suraj: the angry young man . #Race3 #Race3ThisEid @Saqibsaleem @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/OebXXRnALr
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 23, 2018
Created On :   26 March 2018 1:52 PM IST