गौतम गुलाटी के नए आर्टवर्क में नजर आए सलमान खान

Salman Khan seen in Gautam Gulatis new artwork
गौतम गुलाटी के नए आर्टवर्क में नजर आए सलमान खान
गौतम गुलाटी के नए आर्टवर्क में नजर आए सलमान खान

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। बिग बॉस के लोकप्रिय प्रतियोगी और अभिनेता गौतम गुलाटी ने लॉकडाउन के दौरान अपने आर्टिस्टिक कौशल का प्रदर्शन किया, जो कि सुपरस्टार सलमान खान से प्रेरित है। दरअसल गौतम ने सुपरस्टार का एक स्केच बनाया है।

गौतम ने सोशल मीडिया पर एक स्केच की तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार द्वारा साझा किए गए हालिया वर्कआउट की तस्वीर को देख कर बनाया है।

मैने प्यार किया और साजन से लेकर पार्टनर, सुल्तान और सुपरस्टार की आगामी रिलीज राधे तक का नाम पूरे स्केच में लिखा हुआ है।

स्केच में गौतम ने सलमान का लोकप्रिय डायलॉग भी लिखा है, जो उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म वांटेड में कहा था, एक बार जो मैंने कमेटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता।

सलमान खान की आगामी फिल्म राधे में गौतम एक भूमिका भी निभा रहे हैं।

Created On :   6 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story