सलमान ने जारी किया अपना गाना तेरे बिना
मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भी काम करना जारी रखे हुए हैं। फिल्में नहीं, तो आजकल वह गानों में ही व्यस्त हैं। उनका हालिया गाना तेरे बिना को उन्होंने ही गाया है और यह उन्हीं के द्वारा निर्देशित भी है।
लॉकडाउन का जब ऐलान किया गया, तो सलमान अपने परिवार के कुछ सदस्यों व इंडस्ट्री के कुछ करीबी मित्रों के साथ अपने पनवेल के फार्महाउस में थे।
वह पिछले सात हफ्तों से वहीं हैं, ऐसे में खुद को व्यस्त रखने और दर्शकों का मनोरंजन करने का उन्होंने एक बेहतर तरीका ढूंढ़ निकाला।
अपने पहले एकल गीत प्यार करोना के बाद अब सलमान ने अपने नए गाने तेरे बिना को रिलीज किया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैंने यह गाना बनाया, गाया, शूट किया और पोस्ट किया आपके लिए, अब आप भी यह गाना सुनो, गाओ और आप के स्वैग में शूट करो घर पे, पोस्ट करो, शेयर करो, टैग करो और इंजॉय करो..हैशटैगतेरेबिना।
तेरे बिना के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा, करीब सात हफ्ते पहले जब हम फार्म में आए थे, हमें नहीं पता था कि लॉकडाउन के चलते यही रह जाएंगे, तो हम खुद को व्यस्त रखने के लिए तमाम तरह की चीजें करने लगे और तभी इस गाने को बनाने का हमें विचार आया। हमने प्यार करोना को लॉन्च किया है और अब हम तेरे बिना को लॉन्च कर रहे हैं।
तेरे बिना के वीडियो सलमान, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगे।
Created On :   12 May 2020 4:00 PM IST