वाजिद खान को जन्मदिन पर सलमान ने किया याद

Salman remembers Wajid Khan on his birthday
वाजिद खान को जन्मदिन पर सलमान ने किया याद
वाजिद खान को जन्मदिन पर सलमान ने किया याद
हाईलाइट
  • वाजिद खान को जन्मदिन पर सलमान ने किया याद

मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार को वाजिद खान को उनके जन्मदिन पर याद किया, जिनकी पिछले दिनों कोविड से मौत हो गई थी।

सलमान ने उनकी याद में एक समारोह का आयोजित किया था, जिसमें उनके भाई सोहेल और वाजिद के भाई साजिद खान भी मौजूद रहे।

साजिद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे वाजिए..महान संगीतज्ञ, बेहद अच्छे इंसान, गजब के व्यक्तित्व और मेरे प्यारे भाई..मिस यू यार।

वीडियो में सलमान केक काटते हुए और साजिद व सोहेल को खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

वाजिद का निधन 1 जुलाई को हुआ था। उन्होंने सलमान की कई फिल्मों में अपना संगीत दिया है, जिनमें पार्टनर, दबंग, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वॉन्टेड और दबंग 2 जैसी फिल्में शामिल हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   7 Oct 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story