सलमान की वीरगति की सहकलाकार पूजा ने उनसे मदद मांगी

Salmans heroine worship Pooja asks him for help
सलमान की वीरगति की सहकलाकार पूजा ने उनसे मदद मांगी
सलमान की वीरगति की सहकलाकार पूजा ने उनसे मदद मांगी

मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। सलमान खान के साथ 1995 में आई फिल्म वीरगति में काम कर चुकीं अभिनेत्री पूजा डडवाल ने उनसे आर्थिक मदद मांगी है क्योंकि वह बीमार हैं और उनमें कोरोनावायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं।

मुंबईमिररडॉटइंडियाटाइम्सडॉटकॉम के मुताबिक, पूजा ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के साथ बातचीत में कहा, मैंने इससे पहले भी सलमान से मदद मांगी और वह मेरी मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने छह से आठ महीने तक मेरी इलाज में मदद की और बाद में गोवा में मेरे रहने की बंदोबस्त किया। आज, मैं एक बार फिर से मुसीबत में हूं और मदद मांग रही हूं।

इन दिनों पति के साथ गोवा में रह रहीं पूजा ने यह भी बताया कि वह कोरोना जांच करवाने से डर रही हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह से उनकी तबीयत ठीक नहीं है। पहले उन्हें सर्दी और बुखार हुआ। उन्हें पूरा दिन बुखार रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि यह मौसम की वजह से हैं।

पूजा ने कहा कि वह डरी हुई भी है लेकिन कोरोना जांच कराने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि उनके घर के पास पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं और उन्हें कुछ खाने पर स्वाद भी नहीं आ रहा है। वह सादी खिचड़ी खा रही हैं।

Created On :   17 Jun 2020 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story