सलमान के लव सॉन्ग तेरे बिना को मिले 2.6 करोड़ व्यूज
मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। सलमान खान के रोमांटिक गाने तेरे बिना, जिसे सुपरस्टार के पनवेल फार्महाउस में शूट किया गया था, उसे प्रशंसकों ने काफी प्यार दिया है।
यह गाना कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ था, वहीं रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही इस गाने को 1.2 करोड़ व्यूज मिल गए थे। ट्रेंड में रहने के साथ ही इस गाने ने एक सप्ताह के अंदर ही 2.6 करोड़ व्यूज पा लिए हैं।
इस गाने को सलमान ने गाया और निर्देशित किया है। वहीं इस गाने को उनके दोस्त अजय भाटिया ने कंपोज किया है। गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं।
इस म्यूजिक वीडियो में जैकलीन फर्नाडीज भी हैं।
गाने के बारे में सलमान ने कहा था, करीब सात हफ्ते पहले, जब हम फार्महाउस आए थे, हमें नहीं पता था कि हम एक लॉकडाउन में यहां होंगे। इसलिए हम खुद को व्यस्त रखने के लिए ये चीजें करना चाहते थे। तभी हमने इन गानों को करने का फैसला किया। हमने प्यार करोना लॉन्च किया और अब, हम तेरे बिन लॉन्च कर रहे हैं।
Created On :   18 May 2020 9:30 PM IST