सामंथा अक्कीनेनी ने योग में दिया स्पाइडर मैन ट्वीस्ट
- सामंथा अक्कीनेनी ने योग में दिया स्पाइडर मैन ट्वीस्ट
हैदराबाद, 2 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिणी स्टार सामंथा अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें स्पाइडर-मैन के पोज में योग करते देखा जा सकता है।
सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जो कि साल 2019 में आई फिल्म स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम का पोस्टर है, जिस पर उन्होंने अपनी तस्वीर एडिट कर के लगाई है।
पोस्टर वाली तस्वीर में अभिनेत्री ने स्पाइडरमैन की जगह खुद की तस्वीर लगा दी है, जिसमें वह कठिन योग करती नजर आ रही हैं।
तस्वीर पर अभिनेत्री ने लिखा, जब आप दूसरों पर हंसते हैं, तो सबसे पहले आपको इस काबिल बनना चाहिए कि आप खुद पर हंस सकें।
अभिनेत्री को आखिरी बार तेलुगू फिल्म जानू में देखा गया था। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से तमिल और तेलुगू फिल्म उद्योगों में अपना नाम बनाया है।
Created On :   2 July 2020 4:31 PM IST