सामंथा अक्किनेनी ने हैप्पीनेस सेल्फी पोस्ट की

Samantha Akkineni posted a Happiness Selfie
सामंथा अक्किनेनी ने हैप्पीनेस सेल्फी पोस्ट की
सामंथा अक्किनेनी ने हैप्पीनेस सेल्फी पोस्ट की

हैदराबाद, 24 जून (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैप्पीनेस सेल्फी साझा की।

तेलुगू स्टार नागा चैतन्य से शादी करने वाली सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। उन्होंने काले रंग की वंडर वुमन टी-शर्ट पहन रखी है।

अभिनेत्री ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, जस्ट एनदर हैप्पीनेस सेल्फी।

हाल ही में सामंथा ने साझा किया था कि वह ईशा क्रिया सीख रही है। उन्होंने अपने प्रशंसकों और फॉलोवर के साथ ध्यान के कुछ लाभों को साझा किया था।

सामंथा ने तमिल और तेलुगू फिल्म उद्योगों में अपना नाम बनाया है। उन्होंने ये माया चेसावे, नीथाने एन पोनवासंथाम, ईगा, मेर्सल और रंगस्थलम जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

Created On :   24 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story