सामंथा अक्किनेनी की 5 नई इयर पियर्सिग
हैदराबाद, 18 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी ने पांच नई इयर पियर्सिग (कान में छेद करवाना) करवाया है, जिसे दिखाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा किया और लिखा, न्यू पियर्सिग।
अभिनेत्री ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह ग्रीन-गोल्ड भारतीय पोशाक पहने दिख रही थीं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ग्रीन से प्रभावित।
सामंथा को ये माया चेसवे, नीथाने एन पोनवासंथम, ईगा, मेर्सल और रंगस्थलम जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने पिछले साल सुपर डीलक्स में अपनी भूमिका से सभी को प्रभावित किया था।
वह अगली बार विजय सेतुपति अभिनीत काठुवाकुला रेंडू काधल में दिखाई देंगी। फिल्म में नयनतारा भी हैं। यह विग्नेश शिवन द्वारा निर्देशित है।
एवाईवी/एसएसए
Created On :   18 Aug 2020 7:30 PM IST