केजीएफ 2 में अधीरा के अवतार में आने को तैयार संजय दत्त

Sanjay Dutt ready to appear in Adhiras avatar in KGF 2
केजीएफ 2 में अधीरा के अवतार में आने को तैयार संजय दत्त
केजीएफ 2 में अधीरा के अवतार में आने को तैयार संजय दत्त
हाईलाइट
  • केजीएफ 2 में अधीरा के अवतार में आने को तैयार संजय दत्त

मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि वह फिल्म केजीएफ के दूसरे भाग में अधीरा की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

संजय दत्त इस समय कैंसर से जुझ रहे हैं।

कन्नड़ सुपस्टार यश के साथ अभिनेता संजय दत्त नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म में अभिनेत्री रवीना टंडन भी दिखाई दने वाली हैं।

फिल्म केजीएफ का पहला भाग 2018 में हिट साबित हुई थी।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह काला टी-शर्ट और कार्गो पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं, वहीं उन्होंने चश्मा भी पहन रखा है।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, गियरिंग अप फॉर अधीरा। हैशटैग केजीएफ चैप्टर-2।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   16 Oct 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story