अपने जन्मदिन पर संजय दत्त ने पत्नी और बेटी को याद किया
- अपने जन्मदिन पर संजय दत्त ने पत्नी और बेटी को याद किया
मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता संजय दत्त का आज (बुधवार को) जन्मदिन है। इस अवसर पर अभिनेता अपने परिवार से दूर है, इसलिए वह पत्नी और बेटी को मिस कर रहे हैं।
दुबई में संजय की पत्नी मान्यता और उनके दो बच्चे इकरा और शाहरान लॉकडाउन में फंस गए हैं।
संजय दत्त ने कहा, यह साल मेरे लिए बहुत कुछ सीखने के लिए रहा, जब से मैं अपना जन्मदिन मना रहा हूं, तब से यह एक अलग एहसास है। क्योंकि मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार से दूर मना रहा हूं, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में हम ज्यादा दूर नहीं हैं। शुक्र है कि हाल ही में हमने इसी तरह से मान्यता का जन्मदिन मनाया था।
उन्होंने कहा, मैं पहले से ही बैक-टू-बैक शूटिंग कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन के कारण मैं अकेला पड़ गया। मैं हमेशा उन्हें मिस करता हूं कि काश इन महीनों में उनके साथ समय बिता पाता, लेकिन उनकी सुरक्षा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अभिनेता अपने भविष्य को लेकर बहुत सकारात्मक है।
दत्त ने कहा, मुझे यकीन है कि हम जब फिर मिलेंगे तो, पहले जैसा सेलीब्रेशन होगा। मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने विश किया। सुरक्षित रहिए।
Created On :   29 July 2020 9:00 PM IST